
गल्ला दुकान से गल्ला चोरी कर उसी दुकान में बेचने वाला नाबालिग पकड़ाया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 सितम्बर 2020, गाड़ासरई की एक प्रतिष्ठित फर्म जयराम परसराम साहू, नर्मदा ऑयल मिल व अंकित ट्रेडर्स के संचालक ने आज सोसल मीडिया पर नगर के व्यापारियों को अलर्ट करते हुए बताया कि पिछले दो दिनों से हमारी दुकान से गल्ला चोरी कर हमको ही बेचा जा रहा था। मामले की जानकारी पुलिस थाने में दी गई जिस पर उप निरीक्षक संजय सोनवानी एवं उनकी टीम द्वारा केस को गम्भीरता से लेते हुए दुकान एवं थाने के कैमरे की मदद से आरोपी को धर दबोचा। परसवाह के एक 15 वर्षीय लड़के को पकड़ा गया और उसके द्वारा की गई चोरी और गल्ले को बेचने से मिले 3000 /- रुपए की राशि वापस करवाये गए।
पुलिस द्वारा आरोपी नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किये जाने की जानकारी उप निरीक्षक संजय सोनवानी ने दी।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article

