
बजाग पुलिस ने एक सटोरिया पकड़ा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 सितम्बर 2020, बजाग थाना अन्तर्गत सोमवार शाम लगभग 4 बजे मुखबिर की सूचना पुलिस ने एक व्यक्ति को सट्टा पर्ची काटते गिरफ्तार कर धारा 4 क़ के तहत कार्यवाही की।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि प्रमोद साहू पिता रमेश साहू 41वर्ष निवासी बजाग के द्वारा सट्टा पर्ची काटने की सूचना मिली जिसके बाद हमराह स्टाफ उपनिरीक्षक हरिभान परस्ते उपनिरीक्षक हरिसिंह ओयाम आरक्षक खेमराज चालक मनोज तेकाम के साथ मुखबिर के बताए ठिकाने पर दबिश दी जहा प्रमोद साहू सट्टा पर्ची काट रहा था। जिसे दबोचते हुए उसके पास से नगद 1930 रू सट्टा पर्ची बरामद कर गिरफ्तार किया।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सट्टा चलने की खबरे है। समनापुर मुख्यालय में सट्टा खुले आम होने की चर्चाएं है बताया जाता है कि माफियाओं के हौसले हावी है और सट्टा पट्टी लिखने वाले पूरे समनापुर क्षेत्र में सक्रिय है।