
चांदरानी बैगा टोला में जलापूर्ति आरंभ, दूसरे मोहल्ले से मोटर पंप से पहुँच रहा पानी
जलस्तर गिरने से बनी थी जलसंकट की समस्या
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 मार्च 2022, समनापुर विकासखंड अंतर्गत चाँदरानी ग्राम के बैगा टोला में व्याप्त जल संकट की समस्या का निदान शनिवार को PHE अमले ने कर दिया है। यहाँ दीगर मुहल्ले अमरैय्या टोला में स्थित TUBEWELL में मोटरपंप स्थापित कर RUNNING WATER की व्यवस्था कर दी गई है। जिससे बैगा टोला के बाशिन्दों को राहत मिली है।
गौरतलब है कि 300 की आबादी वाले बैगाटोला में जल जीवन मिशन और नल जल योजना संचालित नही होने से बैगा परिवार पानी के इंतजाम हेतु 2 नलकूपों का उपयोग करते हैं।लेकिन गर्मी के परवान चढ़ते ही जलस्तर गिर गया और नलकूपों ने हवा उगलनी शुरू कर दी। जिसके बाद ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिये झिरिया पर आश्रित हो गये थे। जहाँ पीला मटमैला पानी था जिसके दूषित होने की आशंका थी। इस बाबद जानकारी मिलने पर EE PHE शिवम सिन्हा द्वारा प्रयास कर अन्य स्त्रोत से बैगा टोला में जल आपूर्ती के इंतजाम को अंजाम दिया है।