
फिल्पकार्ट का डिलेवरी ऑफिस सील
जनपथ टुडे, जबलपुर, 1 मई 2021, लॉक डॉ उन के दौरान मौके का जायजा ले रहे एसडीएम रांझी, श्रीमती दिव्या अवस्थी व तहसीलदार श्याम चंदेले ने आज फ़्लिपकार्ट के पार्सल डिलेवरी करने वाली एजेन्सी इंस्टाकार्ट के शीतलामाई स्थित गोदाम में एक साथ 40 व्यक्तियों के उपस्थित पाए जाने पर उक्त गोदाम बंद करवाया। 5000 रुपए की चालानी कार्यवाही भी की गई।
इसके साथ ही घमापुर में एक किराना दुकान खुली होने पर दुकान सील की गई। मौक़े पर रांझी सीएसपी व थाना प्रभारी घमापुर उपस्थित थे ।