
कबीर प्रकटोत्सव एवं सात्विक यज्ञ आनंदी चौका आरती का आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 जून 2022, कबीर प्रकटोत्सव एवं सात्विक यज्ञ आनंदी चौका आरती का आयोजन 11 एवं 12 जून 2022 को कबीर आश्रम अमरकंटक रोड डिण्डौरी में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में सभी आत्मीय बन्धुओं को सूचित करते हुए बताया गया कि कबीर आश्रम अमरकंटक रोड डिण्डौरी में गुरू गोस्वामी डॉ. भानुप्रताप साहब के गरिमामयी सानिध्य में कबीर प्रकट उत्सव समारोह एवं सात्विक यज्ञ आनंदी चौका आरती का आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर सहपरिवार पहुंचने की अपील की गई है।
निर्धारित कार्यक्रम, शनिवार को डॉ. भानुप्रताप साहब का आगमन एवं विश्राम, 12 जून 2022 दिन रविवार को प्रातः 8 बजे- निशान पूजा, स्वागत समारोह, चरण बंदगी गुरुमहिमा पाठ, भजन सत्संग, दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक शोभा यात्रा पुरानी डिंडोरी से नर्मदा पुल कबीर आश्रम तक।शाम 4 बजे से सात्विक यज्ञ आनंदी चौका आरती प्रसाद वितरण। साथ ही भोजन भण्डारा प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होने की जानकारी कार्यक्रम के संयोजक एवं संरक्षक श्री सद्गुरु कबीर धर्मदास साहब वंशावली प्रतिनिधि सभा, दामाखेड़ा,व्यवस्थापक, आमिन माता महिला मंडल एवं नवयुवक मंडल जिला डिण्डौरी द्वारा देते हुए बताया गया कि कार्यक्रम का आयोजन समस्त कबीर पंथ समाज जिला डिण्डौरी द्वारा किया जा रहा है।