
बजाग :तरच के जंगल में मिली युवक की लाश
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका मृतक के शरीर मे मिले चोट के गहरे निशान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 मई 2022, बजाग थाना क्षेत्र के ग्राम तरच में 22 वर्षीय युवक के शव मिलने से तरच गाँव मे सनसनी का महौल है। ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर भय व डर व्याप्त है वहीं घटना को लेकर कई तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है।
लोगो के बीच मे तरह तरह की चर्चाएं है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक पत्नी टीको बाई और साथ में एक बच्चे को लेकर शुक्रवार को उबड़ खाबड़ जंगल के रास्ते से तरच से ससुराल सिलपिड़ी जाने के लिए निकला था। पत्नी और बच्चे तो सकुशल मायके पहुंच गये किन्तु मृतक अपनी ससुराल नही पहुंचा। चौथे दिन सोमवार को जंगल मे शव की पहचान मृतक की पहचान परिजनों ने क़ है। पत्नी और बच्चे ससुराल पहुच गये जबकि मृतक ससुराल नही पहुंचा इसी बात को लेकर हत्या की अशंका जताई जा रही है।
मृतक के शरीर मे है गहरे चोट के निशान है
परिजनों ने हत्या की अशंका जताई है। शव का पोस्ट मार्टम परिजनों को सौप दिया गया।
बजाग पूलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले कि छानबीन जारी है।