
सीएम हेल्पलाइन निराकरण में लगातार “ए” ग्रेड में डिंडोरी जिला

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 21 नवंबर, 2025-
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिले में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की जा रही है। नवम्बर 2025 में सीएम हेल्पलाइन में 83.71 वेटेज स्कोर के साथ विगत 06 माह से A ग्रेड में स्थान बनाये हुए है |
इस सफलता में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिले के समस्त विभाग और अधिकारियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने टीम के साथ मिलकर सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण को सुनिश्चित किया। कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं टीम के सामूहिक प्रयासों से डिण्डौरी जिला सीएम हेल्पलाइन निराकरण में प्रदेश में अग्रणी बन रहा है।


