मुख्यमंत्री ने शासकीय हाई स्कूल, कौआझिर का किया लोकार्पण

Listen to this article

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया 145 नव-निर्मित शैक्षिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया

जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे के मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण सम्पन्न हुआ

जनपथ टुडे, भोपाल – डिंडोरी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 13 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे भोपाल स्थित मिंटो हॉल में आदिम-जाति कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के 497 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से नव-निर्मित 145 शैक्षिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, आदिम-जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह उमरिया से और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार शामिल रहे।

इसी क्रम में डिंडोरी जिले के हाई स्कूल भवन, कौआझिर, शहपुरा का लोकार्पण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ज्योति प्रकाश धुर्वे, अध्यक्ष जिला पंचायत, टेकेश्वर साहू, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत शहपुरा, सरोज परस्ते सरपंच, पीआईयू के ई ई अरविंद किटहा, एसडीओ जोशी व विश्वकर्मा भवन के ठेकेदार राजेश साहू सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

प्रदेश के जिन नव-निर्मित शैक्षिक भवनों का लोकार्पण किया गया, उनमें आदिम-जाति कल्याण विभाग के 357 करोड़ 9 लाख रुपये लागत के 13 विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (कन्या शिक्षा परिसरों), 4 करोड़ 63 लाख रुपये के 3 छात्रावास के नवीन भवनों और स्कूल शिक्षा विभाग के 135 करोड़ 98 लाख रुपये लागत के 129 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शाला भवनों का भी लोकार्पण किया गया।

लोकार्पित होने वाली सभी शैक्षणिक अधोसंरचनाएँ चुनाव अप्रभावित जिलों की हैं। जिन जिलों में विधानसभा उप निर्वाचन है, वहाँ के निर्माण कार्य इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000