
राज्यपाल ने तेजस्विनी प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन किया
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 6 अक्टूबर 2021, महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश मंगुभाई पटेल ने बुधवार को जनपद पंचायत बजाग में तेजस्विनी कोदो कुटकी प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन कर तेजस्विनी महिला संघ के द्वारा किए जा रहे रोजगारोन्मुखी कार्याें की प्रसंशा की।
राज्यपाल ने कोदो-कुटकी प्रसंस्करण ईकाई बजाग में महिलाओं के द्वारा कोदो-कुटकी बिस्किट, बर्फीनुमा पट्टी एवं नमकीन बनाने की विधि को देखा। तेजस्विनी प्रसंस्करण इकाई की महिलाओं ने बताया कि तेजस्विनी प्रसंस्करण इकाई के द्वारा तैयार किये गए उत्पाद को बाजार व ऑनलाइन विक्रय किया जा रहा है। जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो में कोदो-कुटकी के बिस्किट, बर्फीनुमा पट्टी एवं नमकीन की आपूर्ति की जा रही है। इससेे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है। राज्यपाल ने तेजस्विनी कोदो-कुटकी प्रसंस्करण इकाई के कार्याें पर ख़ुशी जाहिर की।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक शहडोल डी.सी. सागर, कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।