
सूखे राशन के वितरण में घोटाले का अंदेशा
मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों से तलब की रिपोर्ट
जनपथ टुडे, भोपाल, 3 मार्च 2021, कोरोना काल में स्कूली बच्चों को उनके घरों में ही सूखा राशन पहुंचाने की सरकारी योजना पर भारी घोटाले का अंदेशा देख मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों से इसकी वितरण रिपोर्ट तलब कर ली है।
सभी जिला कलेक्टरों को भेजे गए निर्देश के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश की शालाए बंद होने के कारण शाला में दर्ज समस्त विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में दिए जाने वाले भोजन पकाने की राशि के समतुल्य तेल प्रदाय करने के निर्देश के पालन में प्रदेश के समस्त शालाओं में दाल एवं तेल तथा कुपोषण हेतु चयनित 75 विकास खंडों की शालाओं में दाल एवं तेल के अतिरिक्त चिक्की वितरण किया जा रहा है। जिला कलेक्टरों से निर्देश में कहा गया है कि उपरोक्त सामग्री वितरण की सत्यापन रिपोर्ट एक निर्धारित प्रपत्र में भेजें जिससे विद्यार्थी व खाद वितरण सामग्री की स्थिति से शासन को अवगत कराया जा सके।