
रोजगार सहायक के साथ मारपीट, थाना पहुंचा मामला
करंजिया के काटीगहन का मामला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 मार्च 2021, करंजिया जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत काटीगहन में रोजगार सहायक अशोक यादव पिता धीरेंद्र यादव को पीपरखुटा में दो लोग ने गाली गलौच कर मारपीट कर दी।जिसकी सूचना रोजगार सहायक द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी। जिसपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी करंजिया अशोक सावनेर सहित रोजगार सहायक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अनिल यादव और उपाध्यक्ष मदन नागवंशी ने पीड़ित अशोक यादव के साथ थाना पहुंच घटना की जानकारी पुलिस को दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत काटीगहन में पदस्थ रोजगार सहायक अशोक यादव पोषक ग्राम में ही सरकारी कार्य को करा कर दोपहर को घर लौट रहे थे। तभी अचानक गांव के ही मिथलेश तेकाम ओर प्रदीप सिंह तेकाम द्वारा अभद्र गली गलौच और मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गयी ।पुलिस द्वारा मामला कायम कर जांच में लिया गया।