
जिला मुख्यालय में आयोजित हुई रन फॉर यूनिटी जनप्रतिनिधि अधिकारी जवान और बच्चों ने लिया हिस्सा

मैराथन को कलेक्ट्रेट परिसर में विधायक ने दिखाई हरी झंडी
संपादक प्रकाश मिश्रा
जनपथ टुडे डिण्डौरी 31 अक्टूबर 2025- डिंडोरी जिला मुख्यालय में शुक्रवार को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों में डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम, भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम, डिंडोरी जिला कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया और सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला मुख्यालय में आयोजित रन फॉर यूनिटी में पुलिस जवान और बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, उनके साथ जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी देश की एकता के संकल्प के साथ दौड़ लगाई । कलेक्ट्रेट तिराहे से शुरू होकर यह मैराथन दौड़ नगर के मध्य से होते हुए कॉलेज मैदान तक पहुंची। समापन के बाद चंद्र विजय कॉलेज में मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता और साइबर सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में समापन के अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि हम सभी को मिलकर देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करना चाहिए । भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू नेताम ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह सरदार वल्लभभाई पटेल ने छोटे-छोटे राष्ट्रों को मिलाकर एक अखंड भारत का निर्माण किया है निश्चित ही वह प्रेरणादाई है। हमें उनके व्यक्तित्व से प्रेरित होकर नए भारत के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।


