
शहपुरा SDM कार्यालय में हर मंगलवार को जनसुनवाई होगी आयोजित
जनपथ टुडे, शहपुरा, 28 मार्च 2022, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व काजल जावला आईएएस ने जानकारी में बताया कि अनुविभागीय कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन 11 बजे से किया जा रहा है। जिसमे जनता की शिकायतो को सुना जावेगा व सभी शिकायत का निराकरण किया जावेगा। जिसके लिए मेंहदवानी एवं शहपुरा के सभी विभाग प्रमुख प्रमुखता से जनसुनवाई में उपस्थित रहेगें।
शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई में मिलने वाली जनता की शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु तहसीलदार शहपुरा, नायब तहसीलदार मेंहदवानी, सीईओ जनपद पंचायत शहपुरा व मेंहदवानी, महिला बाल विकास अधिकारी, जलसंसाधन, पशु चिकित्सा विभाग, ब्लॉक मेंडिकल आफिसर, ब्लाक शिक्षा अधिकारी, मुख्य नगर पालिका शहपुरा, लोक स्वास्थ्य यात्रिकी, कृषि विस्तार अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, उद्यानिकी, वन विभाग, आजीविका मिशन व अन्य सभी विभाग के प्रमुख जनसुनवाई में उपस्थित रहेगे। शहपुरा SDM कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान शहपुरा और मेहंदवानी क्षेत्र के लोग अपनी शिकायते एसडीएम को दे सकेंगे।