
अवंती चौक से नर्मदा पुल तक सड़क दुरुस्त करने सक्रिय हुआ नगर परिषद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 जुलाई 2021, जिला मुख्यालय के अवंती चौक से नर्मदा पुल पहुंच मार्ग दुर्दशा का शिकार है और लोगों को आने जाने में बड़े बड़े गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है। शहरी नागरिकों के अलावा यह मार्ग नर्मदा पार के लगभग आधा सैकड़ा ग्रामों को भी जिला मुख्यालय से जोड़ता है। बहुत अधिक आवागमन होने के बाद भी नगर परिषद द्वारा मार्ग की मरम्मत को लेकर लापरवाही बरती जा रही थी।
पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते इस मार्ग से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया था जिसके बाद आज दोपहर बाद नगर परिषद ने उक्त मार्ग के सुधार की सुध ली।
नगर परिषद के अमले द्वारा फिलहाल जेसीबी से अवंती बाई चौक से लेकर नर्मदा पुल तक सड़क पर मिट्टी मुरम भर कर गड्ढों को दुरुस्त किया जा रहा है।इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश शुक्ला सहित पार्षद व नगर परिषद उपाध्यक्ष व नगर परिषद का अमला मार्ग की मरम्मत में जुटा रहा ताकि आमजन का आवागमन आसान किया जा सके।