
भांखा, अमरपुर में बन रहे हेरीटेज शराब प्लांट के विरोध में भारतीय शक्ति चेतना ने सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 मई 2022, अमरपुर जनपद में बन रहे हेरिटेज शराब प्लांट का विरोध करते हुए जिला प्रशासन को भारतीय शक्ति चेतना ने ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज करवाया है।
सौंपे गए ज्ञापन में लेख है कि आये दिन यह बात सामने आती है कि शराब के नशे में चूर होकर लोगो के मध्य लडाई झगडा, खून खराबा वाहन दुर्घटना तथा अन्य प्रकार के दांडिक कृत्य होते रहते है इसी संबंध में मध्यप्रदेश शासन के द्वारा माँ नर्मदा के तटीय स्थलों में शराब विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। किन्तु हेरीटेज शराब प्लाट का निर्माण जोर शोर से किया जा रहा है। यह क्षेत्र गरीब एवं पिछड़ा है यदि यहाँ शराब प्लाट का निर्माण किया जाता है तो शराब पीने वालों लोगों की संख्या अत्यधिक बढ़ेगी। इस स्थान पर न तो कोई फैक्ट्री, न उद्योग, न ही कोई पावर प्लांट स्थित है। लोग दैनिक मजदूरी कर 100 से 150 रू. प्रतिदिन आय अर्जित करते हैं और यदि इस शराब प्लांट का निर्माण हो गया तो हर परिवार का मुखिया शराब में अपने पूरे दिन की कमाई लगा शराब ने लगा देगा, उसके परिवार को समस्या सामना करना पड़ेगा।
वर्तमान समय में डिण्डौरी जिला पानी की गंभीर संकट से जूझ रहा है। जिसका निदान शासन प्रशासन नहीं कर पा रहा है। जनता को बर्बाद करने के लिए शराब फैक्ट्री खोली जा रही है। वर्तमान समय में विदेशों में रहने वाले लोग अध्यात्म की ओर जुड़ रहे है वही म.प्र. शासन के द्वारा ऐसे शराब की फैक्ट्रियों लगाकर शराबियों की संख्या और अधिक बढाने के उद्देश्य में लगा हुआ है।
यह स्थान ग्रामीण अंचल का है जहाँ अशिक्षा विद्यमान है अतः ऐसी जगहों पर शराब की फैक्ट्री खुलने से वहाँ के छोटे-छोटे बच्चे भी शराब के प्रति आकर्षित होगें और शिक्षा से वंचित हो जावेगें जिससे उनका भविष्य निश्चय ही चौपट हो जावेगा।
भगवती मानव कल्याण संगठन एंव भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला डिण्डौरी यह मांग करता है कि हेरीटेज शराब प्लांट का निर्माण न कर वहां पर अन्य उद्योग स्थापित किया जावे जिससे लोगो को अन्य राज्यों में पलायन करने से रोका जा सके और लोग मजदूरी कर अपना परिवार का भरण पोषण कर सके।