
कमिश्नर बी. चन्द्रशेखर को “जनपथ टुडे” ने स्मृति चित्र भेट किया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 नवंबर 2020, आज डिंडोरी जिले के प्रथम प्रवास पर आए संभाग आयुक्त श्री बी. चंद्रशेखर को जनपथ टुडे की टीम ने एक स्मृति चित्र भेट किया।
गौरतलब है बी. चन्द्रशेखर पूर्व में डिंडोरी के जिला कलेक्टर रह चुके है और उनके कार्यकाल में हुए उल्लेखनीय कार्यों की तस्वीरे जनपथ टुडे के संपादक पंकज शुक्ला, नीरज श्रीवास्तव, अविनाश टाडिया ने उन्हें भेंट की।श्री बी. चन्द्रशेखर के कार्यकाल में जिले में कराए गए वृक्षारोपण के कार्य, नर्मदा तट पर घाटों का निर्माण आदि उल्लेखनीय कार्य करवाए गए थे जिन्हें जिले के लोग आज भी स्मरण करते है।