
घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जल कर हुआ खाक
जनपथ टुडे, 27 जनवरी 2021, करंजिया विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सड़वा छापर में 26 जनवरी की शाम एक घर में अचानक आग लगने से घर में रखा पूरा सामान सहित, रुपए पैसे और गहने भी जल कर खाक हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयसिंह उद्दे पिता बारेलाल का घर आग से जलकर पूरी तरह राख हो गया, गरीब परिवार के लिए रहने तक की जगह नहीं बची वहीं उक्त परिवार के घर में ही रखी 18 हजार रूपए नगद जो आवास की राशि थी वह भी जल जाने की जानकारी परिवार के मुखिया ने दी है।
बताया जाता है परिवार के सभी लोग खेती बाड़ी का काम करने खेत गए थे, उन्हें गांव के लोगों ने जब घर में आग लगने की खबर दी तब वे घर पहुंचे। घटना में घर का सब सामान जल कर राख हो गया है।