
केंद्रीय विद्यालय को रोटरी क्लब ने वाटर कूलर किया भेट
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 सितम्बर 2020, केंद्रीय विद्यालय डिंडोरी में रोटरी क्लब, नर्मदा वैली द्वारा वाटर कूलर केंद्रीय विद्यालय डिंडोरी को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री संदीप तिवारी जी ने कहा है कि वाटर कूलर केंद्रीय विद्यालय में लगने से छात्र- छात्राओं को स्वच्छ और शीतल जल मुहैया हो सकेगा तथा हम सदैव विद्यालय के आगामी कार्यों में सहयोग के
लिए तत्पर रहेंगे। रोटरी क्लब के अध्यक्ष को विद्यालय की आवश्यकताओं की जानकारी दे जितना भी संभव होगा संस्था सहयोग करेगी। इस मौके पर रोटरी क्लब के सचिव डॉ साजिद, तकाज अहमद पूर्व सचिव, कमलेश अवधिया व रोहित बुनकर जी एवं विद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।