
बजाज फाइनेंस के विरूद्ध कोतवाली में की गई शिकायत
जनपथ टुडे, डिंडोरी 24 जुलाई 2020, डिंडोरी निवासी अविनाश रजक द्वारा सिटी कोतवाली डिंडोरी में बजाज फाइनेंस कंपनी की डिंडोरी शाखा द्वारा अवैध राशि खाते से काटे जाने, मानसिक प्रताड़ना देने की शिकायत करने हुए मामले कि जांच करते हुए कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसने कम्पनी से एक मोबाइल फाइनेंस करवाया था जिसकी समय पर किस्त दिए जाने के बाद भी कम्पनी अनावश्यक राशि काट रही है और डिंडोरी शाखा के अधिकारी न तो उसकी शिकायत सुनते है न कोई राहत दी जा रही है बल्कि और अधिक प्रताड़ित करते है।