
डंफर ने 12 वर्षीय बच्ची को रौंदा, घटना स्थल पर हुई मौत
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 29 अगस्त 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरपुर चौकी अंतर्गत देवरी व चौरा के बीच अमरपुर की तरफ जा रहै डंफर ने ऑटो को टक्कर मार दी, ऑटो में बैठी 12 वर्षीय बच्ची आटो से गिर गई जिसके ऊपर से डम्फर, जिसका क्रमांक MP51 C 1171 बताया जा रहा है का टायर चढ़ गया जिससे बच्ची का सिर कुचल गया और बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक बच्ची का नाम उमेश्वरी पिता अनिल बनवासी उम्र 12 साल, ग्राम भाखा माल होने की जानकारी मिली है।
अमरपुर चौकी पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर कार्यवाही की जा रही है।