
प्राथमिक शाला का दरवाजा क्षतिग्रस्त, जिम्मेदार लोगों को नहीं चिंता
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 सितंबर 2020, जिले के विकासखंड बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनपुरी के पोषक ग्राम शिवरीटोला के नवीन प्राथमिक शाला भवन का दरवाजा पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जिससे शाला में चोरी की आशंका बनी हुई है। इसकी जानकारी शिक्षक, पंचायत सभी को है ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी दिए जाने के बाद भी सुधार की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिससे ग्रामीणों में गुस्सा पनप रहा है।