
पुलिस चौकी अमरपुर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न।
देव सिंह भारती :-
जनपथ टुडे,डिण्डौरी, 24 सितम्बर 2020, अमरपुर,अगामी नवरात्रि उत्सव को लेकर पुलिस चौकी अमरपुर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें चौकी प्रभारी रंजीत सिंह सैयाम के द्वारा बैठक में शासन के निर्दे शो की जानकारी दी गई। बताया गया कि 6 फीट से अधिक ऊंचाई की मूर्ति नहीं होना चाहिए, पंडाल का साइज भी 10 X 10 फीट अधिकतम होगा, किसी भी तरह के जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी गरबा नहीं होगा। लाउडस्पीकर बजाने के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी की गई गाइड लाइंस का पालन करना अनिवार्य हैं मूर्ति विसर्जन के लिए 10 से अधिक व्यक्तियों के समूह को अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। आयोजकों को अलग से जिला प्रशासन से लिखित अनुमति पहले से लेनी आवश्यक हैं झांकियों पंडालों और विसर्जन के आयोजनों में श्रद्धालु फेस कवर सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करेंगे। शासन के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का भी पालन करना होगा। सभी दुकाने रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति होगी इसमें रेस्टोरेंट, मेडिकल, राशन भोजनालय और खानपान से संबंधित दुकान 8 बजे के बाद अपने निर्धारित समय तक खुल सकती हैं। रात 10:30 से सुबह 6 बजे तक बिना किसी कारण के घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा विसर्जन के लिए अधिक से अधिक उपयुक्त स्थानों का चयन किया जाएगा। विसर्जन स्थल पर कम भीड़ होना चाहिए। नियमों का पालन नहीं करने पर दुकान संचालन तत्काल कार्रवाई की जाएगी इसमें जुर्माना और दोनों का दंड होगा। आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रमुख रुप से सुरेश परते नायाब तहसीलदार, ए. एस.आई अरूण पटेल, मल्ली बाई उईके जनपद अध्यक्ष, मालती तिवारी जनपद सदस्य, अंजूलता वनवासी ग्राम पंचायत सरपंच, महेन्द्र ठाकुर विधायक प्रतिनिधि, जी एस ठाकुर, तीरथ मूलचंदानी, आकाश नामदेव, खेमराज कछवाहा, राजकुमार उसराठे सचिव, माखन साहू, गजेन्द्र ठाकुर, महेन्द्र साहू , हरेसिहं मौहारी सरपंच, ठाकुर राम, संजय सिंगौरे, संतोष तिवारी, मुन्ना विश्वकर्मा, छोटे चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे।