
16 हजार 208 विद्यार्थियों को लेपटाॅप के लिए 40 करोड़ 52 लाख रुपये अंतरित
राज्य सरकार हर कदम पर विद्यार्थियो के साथ : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से जारी की राशि
जनपथ टुडे, डिंडोरी,25 सितंबर 2020, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं से कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव कोशिश करें। राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियो के लेपटाॅप क्रय के लिए 16 हजार 208 विद्यार्थियों के खाते में 25 हजार रुपये प्रति छात्र के मान से 40 करोड़ 52 लाख रुपये सिंगल क्लिक द्वारा अंतरित किए गए।
योजना के तहत इस वर्ष 40 हजार 542 विद्यार्थियो को 101 करोड रूपये की राशि प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने आयोजित कार्यक्रम में लाईव प्रसारण के माध्यम से छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष डिंडौरी में किया गया, इस अवसर पर पूर्वमंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री महेश पाराशर, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डाॅ. अमर सिंह उईके, जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।