
समनापुर/ लॉक डाउन में छूट के बाद बाजार में लोगों की मनमानी

जनपद टुडे, डिंडोरी  समनापुर, मई, 8, 2020 कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉक डाउन के तीसरे चरण में जिला प्रशासन द्वारा बाजार की सभी दुकानों को खोले जाने की रियायत दी गई है। जिसके चलते आज दूसरे दिन समनापुर बाजार में भारी भीड़ भाड़ दिखाई दी।दुकानों पर लोगों की आवाजाही तेज रही और अधिकांश नगर में किसी भी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क लगाकर घर से निकलने के मामले को लेकर लोग निष्क्रिय देखें गए, दुकानों पर बिना किसी से भय के पहले की ही तरह भीड़भाड़ लगी हुई दिखी। आवश्यक खरीददारी के अलावा लोग बाजारों,सड़कों पर यूं ही टहलते हुए दिखे।
 दुकानों पर बिना किसी से भय के पहले की ही तरह भीड़भाड़ लगी हुई दिखी। आवश्यक खरीददारी के अलावा लोग बाजारों,सड़कों पर यूं ही टहलते हुए दिखे।

गौरतलब है कि अब तक जिले में एकमात्र कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया था उसे भी कल देर शाम स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया जिसके चलते अब लोग कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह निश्चिंत से दिखाई दे रहे हैं और लोग अब कोबिड 19 के निर्देशों को मात्र मजाक समझ रहे हैं। लोगों द्वारा नियमों और निर्देशों की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही है।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article
