
सरकारी कर्मचारी और उसका भाई खिला रहे थे आईपीएल का सट्टा, इतने नोट मिले की गिनने में घंटों लगे
रिवॉल्वर और पिस्टल रख कर खिला रहे थे सट्टा
जनपथ टुडे, भोपाल, प्रदेश के सागर में पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर भीतर बाजार स्थित गौरी शंकर मन्दिर के पास स्थित एक घर में दबिश देकर आईपीएल सट्टा खिलाते दो भाइयों को दबोचा, जिनके पास इतने रुपए मिले की पुलिस दल को इनकी गिनती करने में कई घंटे लग गए। बताया जाता है कि रिंप्पी और गौरव साहू नाम के दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है जिसमें गौरव कृषि उपज मण्डी गढ़ाकोटा में पदस्थ है। इनके पास से 63.9 लाख रुपए, मोबाइल फोन्स के साथ साथ एक रिवॉल्वर और एक पिस्टल भी जप्त की गई है।