
कोबिड केयर सेंटर के रसोइयों को 5 माह से नहीं मिला मानदेय
बजाग का मामला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अक्टूबर 2020, बजाग विकासखंड अंतर्गत संचालित कोबिड सेंटर में पदस्थ महिला रसोईयो को वेतन के लाले पड़े है। कोविड-19 के दौरान समुचित मरीजों एवं क्वॉरेंटाइन लोगों की भोजन व्यवस्था संभाल रही ललिता बाई और सरोज के मुताबिक 12 अप्रैल से दोनों रसोइया कोबिड सेंटर में संक्रमण के खतरों के बीच जान जोखिम में डाल सेवाएं दे रही हैं। लेकिन उनको मानदेय अभी तक प्रदान नहीं किया गया। पांच माह से वेतन से वंचित महिला रसोइयों ने इस बाबत जनपद पंचायत, तहसीलदार एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के दरवाजे खटकताए लेकिन नतीजा सिफर रहा है। जिससे इनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
मानदेय नहीं मिलने और अपनी आर्थिक समस्या का कोई हल नहीं निकलने से परेशान इन महिला रसोइयों ने आज अपनी समस्या को लेकर जिला प्रशासन को शिकायत दे कर जल्दी मानदेय दिलाने की मांग की है।