
करंजिया पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया फरार वारंटी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 अक्टूबर 2020, आज दिनांक को करंजिया थानांतर्गत स्थाई वारंटी महेंद्र पनिका पिता बस्सी लाल पनिका 29 साल थाना कर जिया के अपराध क्रमांक 72 / 15 धारा 498 ए 323 में पिछले 5 साल से फरार वारंटी को छत्तीसगढ़ झारखंड बॉर्डर रामानुजगंज बलरामपुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी डिंडोरी में पेश किया गया। उक्त वारंटी को थाना प्रभारी महोदय द्वारा टीम बनाकर प्रधान आरक्षक धनंजय साहू, आरक्षक अंकित मिश्रा, आरक्षक हेमंत झारिया को करंजिया थाने से रवाना कर छत्तीसगढ़ भेजा गया था आज उक्त वारंटी को पकड़ कर माननीय न्यायालय डिंडोरी पेश किया गया।