
उचित मूल्य दुकानों पर राशन के लिए भटक रहे है लोग
बिलगांव सोसायटी में फिंगर ना मिलने से 4 गांव के लोग हो रहे परेशान, कभी मशीन कि बैटरी खत्म होने से खाली हाथ लोगों को जाना पड़ता है।
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 अक्टूबर 2020, शहपुरा अन्तर्गत बिलगांव सोसायटी में बिना मास्क के उमड़ती भीड़ और सोसल डिस्टेंस की उडाई जा रही है धज्जियां। उचित मूल्य की दुकान से राशन के चक्कर में फिंगर न मिलने से लोग रोज हो रहे है परेशान।
गौरतलब है कि इस दुकान से चार गांव बिलगांव, ढोंढ़ा, करौंदी और बिलगड़ा के लो गो को राशन वितरित किया जाता है। सोसायटी आने जाने में 6 से 7 किलोमीटर दूर से लोग आते हैं। और यहां हितग्राहियों को हमेशा फिंगर मैच न होने की समस्या का सामना करना पड़ता है व एक बार फिंगर न मिलने से उसे दूसरे दिन बुलाया जाता है, ऐसे करते हुए कुछ लोगो को दो या तीन दिनों तक भी काम धंधा छोड़कर अपने परिवार के भरण पोषण के लिए इस मुसीबत का सामना करना पड़ता है, राशन समय पर नहीं मिलता जिससे मजदूर वर्ग के काम का भी नुक्सान होता है और समय भी खराब होता है।
ग्रामीणों की मांग है की सभी गांवों के लोगों को अलग अलग दिन का नियम बना के राशन वितरण कराया जाए ताकि सोसल डिस्टेंस का पालन हो सके और भीड़ भी ना हो। बताया जाता है कि अक्सर फिंगर मशीन डिस्चार्ज हो गया, बैटरी खत्म हो गई कह कर दुकान बंद कर दी जाती है, 3.30 बजे ही सोसायटी बंद हो जाती है और ग्रामीण भटकते है। इन समस्याओं का निदान निकाला जाना चाहिए दुकान संचालकों के द्वारा हितग्राहियों को तंग किया जाता है और अंत में दुकानदार तो पूरा स्टाक निल कर अगले माह का उठाव कर लेते है जबकि बड़ी संख्या में उपभोक्ता फिंगर मैच न होने के नाम पर खाली हाथ वापस जाता है। इस ओर गंभीरता से ध्यान देते हुए प्रशासन को कोई निदान निकालना होगा, ग्रामीणजन परेशान है गल्ले के लिए भटकता है।