
भानपुर पंचायत, सरपंच बनी श्रीमती गंगा बाई, बोध सिंह मरावी
रंग गुलाल के साथ निकली विजय यात्रा
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 9 जुलाई 2022, जनपद पंचायत बजाग अन्तर्गत ग्राम पंचायत भानपुर में सरपंच पद हेतु श्रीमती गंगाबाई, बोध सिंह मरावी सर्वाधिक मत प्राप्त किए जाने पर सरपंच निर्वाचित की गई। गंगा बाई की जीत की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकजुट होकर उनके घर पहुचे और तिलक बंदन कर रैली निकली गई।
श्रीमती गंगाबाई बोधसिंह मरावी के विजयी होने पर ग्रामवासियों में खुशी है। नव निर्वाचित सरपंच के साथ ग्रामीणों ने एक जुट होकर डी जे के साथ रैली निकाली।
ग्रामीणों ने दी शुभकामनायें
अनूप धुर्वे, साहब दास, कुलदीप, रामकुमार, रवि सिंह, सतीश रामसरूप, रायसिंह, बदड़ो, अशोक, नेमचंद,अरविन्द मरावी, सचिन मनिकपुरी, फूलचंद मरावी, जगदीश, दीपाबाई, उजियरा, भावनियाबाई मतिबाई,जला बाई आदि लोगो ने नव निर्वाचित सरपंच को शुभकामनायें दी।