
अनूपपुर जिले की गायब हुई बालिकाओं को करंजिया पुलिस ने खोज कर परिजनों को सौंपा
गनी खान :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 अक्टूबर 2020, ग्राम रनईकापा थाना अनूपपुर निवासी नान्हू सिंह पिता सोनसाय धुर्वे ने रिपोर्ट की दिनाक 14.10.2020 को उसकी लड़की कौशल्या धुर्वे गांव की एक और लड़की ओमवती मरावी दोनों उम्र 15 वर्ष धान काटने ग्राम परसेल थाना करंजिया गई थी। जो दिनांक 15/10/2020 को ग्राम आधारीटोला परसेल से वापस घर जाने के लिए निकली पर घर नहीं पहुंची जिनका पता रिश्तेदारों में किया कोई पता नहीं चला। आवेदक की रिपोर्ट पर कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने के संदेश पर थाना करंजिया में अपराध क्र 227 / 20 धारा 363 ताहि अन्तर्गत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान गुमशुदा अपहृत बालिका कौशल्या देवी धुर्वे व ओमवती मरावी को ग्राम पकरी थाना करजिया से दस्तयाब कर दोनों बालिकाओं के पिता नान्हू सिंह धुर्वे व गुलाब सिंह मरावी के सुपुर्द किया गया। बालिकाओं को तलाशने में थाना प्रभारी करंजिया उनि भूपेंद्र सिंह उपनिरीक्षक तारकेश्वरी मरकाम प्रधान आरक्षक अतुल हरदहा महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा क्रांति यादव म. आरक्षक चंद्रकांता अरमाचे आरक्षक सत्येंद्र उईके की अहम भूमिका रही।