
करंजिया में जमकर हुई बारिश, बिजली गिरने से घर को नुकसान
अखलाक कुरैशी की रिपोर्ट :-
तापमान गिरा, ठंड की वापसी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 मार्च 2021, करंजिया तहसील अंतर्गत क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हो गई। हालांकि सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे सर्दी भी बढ़ गई। इसके पहले पिछले दो-तीन दिन से धूप की वजह से सर्दी कम हो गई थी।
वहीँ वनांचल क्षेत्रों में भी तेज बरसात होने की खबर मिली हैं।
बारिश के बीच आकाशीय बिजली की धमक से करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम सैलवार निवासी अब्दुल रज्जाक खान का सीमेंट सीट वाले घर को भी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक बादलों की गड़गड़ाहट के बीच चमकी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर यह घर ध्वस्त हो गया है। पीड़ित ने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है।