
Dail 100 के चालक पर शराब के नशे में उत्पात के आरोप
समनापुर थाना का मामला
जनपथ टुडे,समनापुर,6 दिसंबर 2020, समनापुर थानांतर्गत FIRST RESPONCE VEHICLE {FRV} योजना के तहत संचालित DIAL 100 के चालक पर शराब के नशे में उत्पात करने और नागरिकों की जान माल को नुकसान पहुँचाने की नियत से नशे की हालत में बहुत तेज़ गति से डायल 100 को दौड़ाने एवं राहगीरों की जान खतरे में डालने के आरोप लगे हैं।
समनापुर निवासी प्रकाश कुमार राय उर्फ गौरा ने समनापुर थाना में लिखित शिकायत करते हुये बतलाया कि रविवार की शाम वह पेट्रोल पंप से घर जा रहे थे, इसी दौरान मुख्य बाजार मार्ग पर डायल 100 का चालक तेज गति से शराब के नशे में उनकी और आया, लेकिन वह किसी तरह हादसे की चपेट में आने से बच सके इसके बाद चालक फिर तेज गति से सरेराह डायल 100 वाहन को लहराते मौके से भाग गया इस दौरान उसके द्वारा एक बालक के साथ मारपीट की वारदात को भी अंजाम देने की जानकारी प्राप्त हो रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समनापुर police आरोपी चालक गोलू उर्फ समोज का मुलाहजा करवा प्रारंभिक करवाई शुरू कर दी है।