
ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक, सोमवार – गुरुवार को पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे
सचिव व रोजगार सहायक सोमवार, गुरुवार को पंचायत भवन में उपस्थित नहीं रहे तो अधिकारियों पर गिरेगी गाज
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 दिसंबर 2020, प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने 5 दिसंबर को सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और जनपद पंचायत को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि समस्त ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक शासन की योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों को मिल सके इसलिए सप्ताह के दो दिन सोमवार व गुरुवार को पंचायत भवन मुख्यालय में उपस्थित होंगे। यदि कोई भी सचिव, रोजगार सहायक इन दिनों में अपने मुख्यालय में आमजन को उपस्थित नहीं मिलता है तो सीईओ जनपद व जिला पंचायत को उत्तरदायी माना जाएगा और उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जावेगी।
मध्यप्रदेश शासन के मंत्री द्वारा सख्त लहजे में जारी निर्देश में पुनः इस बात का उल्लेख है कि उक्त निर्देश का पालन नहीं होने पर सीईओ जिला और जनपद पंचायत जिम्मेदार होंगे और उनके विरूद्ध भी कार्यवाही होगी। विभाग द्वारा जारी उक्त निर्देश यदि पूर्ण रूप अमल में लाया जाता है तो निश्चित ही ग्रामवासियों को बहुत राहत मिल सकेगी।