तार के फंदे में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू के दौरान हुई मौत

Listen to this article

करंजिया के ददरगांव में वन्य प्राणी के शिकार की वारदात

जनपथ टुडे,डिंडोरी, 8 दिसंबर 2020, सामान्य वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र पश्चिम करंजिया के वन ग्राम ददरगांव से सटे शिवनार के जंगल में मादा तेंदुआ के शिकार का मामला सामने आया है। अज्ञात शिकारियों द्वारा बाइक में प्रयुक्त होने बाले क्लिज वायर से फंदा तैयार कर जंगल मे शिकार की नियत से बिछाये गये फांदा में मादा तेंदुआ फंस गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन अमले ने तड़प रहे वन्य जीव को जीवित ही फंदे से निकालने की कवायद के तहत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन इस दौरान ही मादा तेंदुए ने दम तोड़ दिया। इसके बाद भी रेस्क्यू टीम में शामिल वेटनरी डॉक्टरों ने तेंदुआ को ऑक्सीजन भी प्रदाय की, बाबजूद इसके वन्य जीव की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम वन अधिकारियों को शिवनार के जंगल मे तेंदुआ के जीवित अवस्था मे फंसे होने की जानकारी मिली थी। मादा तेंदुआ के जीवित होने की सूचना पर वन अमले ने बांधवगढ़ नेशनल पार्क से रेस्क्यू टीम बुलवा वन्य प्राणी को सही सलामत ही फंदे से निकालने की कोशिश शुरू की थी,लेकिन रेस्क्यू के दौरान ही तेंदुआ की मौत हो गई। जिसका पोस्ट मार्टम उपरांत वैधानिक तरीके से मंगलवार की सुबह मुख्यायल स्थित इको सेंटर में दाह किया गया। मामले पर वन विभाग ने अज्ञात शिकारियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला कायम कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है। पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिशों के बीच वन विभाग शिकार की वारदात की जानकारी देने में आनाकानी करता रहा। करंजिया क्षेत्र में अवैध रूप से जंगल कटाई और वन्य प्राणियों के शिकार की बढ़ती वारदातों के चलते विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000