
स्टूडेंट पुलिस कैडेट को पुलिस व्यवस्थाओं से अवगत करवाया गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 दिसंबर 2020, आज पुलिस थाना शहपुरा के स्टूडेंट पुलिस कैडेट को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर थाने का भ्रमण कराया गया, पुलिस व्यवस्थाओं की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया, १०० डायल वाहन के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई इसके बाद मुख्यालय डिंडोरी ले जाकर कंट्रोल रूम, रक्षित केंद्र व यातायात थाने का भ्रमण कराया गया तथा पुलिस द्वारा अपनाई जाने वाली कार्यप्रणाली और अपराधों पर नियंत्रण हेतु की जाने वाली कार्यवाही और कानून से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान स्कूल केडेट्स ने पुलिस को सहयोग करने और भविष्य में यूनिफॉर्म फोर्स का हिस्सा बनने का जज्बा दिखाते हुए पुलिस व्यवस्थाओं की जानकारी लेने में गहरी रुचि दिखाई।