
पुलिया निर्माण कार्य में हो रहा पत्थरों का उपयोग
भ्रष्टाचार और धांधलियों की जांच की मांग
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 21 दिसंबर 2020, जनपद पंचायत समनापुर के अंतर्गत ग्राम माधोपुर बना सरपंच सचिव व ठेकेदारों के भ्रष्टाचार का गढ़। बताया जाता है कि माधोपुर में कराये जा रहे पुलिया निर्माण कार्य जिसकी लागत 14 लाख रुपए है कांक्रीट के अंदर बड़े-बड़े बोल्डर डाले जा रहे हैं फिर उसके ऊपर कांक्रीट कर उन्हें छुपाया जा रहा है। रेत की मात्रा कम करके डस्ट और बजरी मिलाकर निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है। निर्माण कार्य में हो रही गड़बड़ी की शिकायत पर भी जिम्मेदार मौन बने बैठे हैं। पंचायत में निर्माण के दौरान इंजीनियर द्वारा जांच तक नहीं की जा रही है और पुल के निर्माण में बुरी तरह से भ्रष्टाचार व अनियमितताओं से कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य मनरेगा के अंतर्गत है जिसे ठेकेदारों के द्वारा करवाने की बात कही जा रही है। गांव के मजदूरों को काम न देकर दूसरे गांव से लेबर लाकर कार्य कराया जा रहा है। पंचायत की मनमानी, घटिया कार्य और मजदूरों को काम नहीं देने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामवासी उक्त कार्य की गुणवत्ता की जांच कराए जाने की मांग कर रहे है।