
सीएम शिवराज सिंह ने तीन पुलिसकर्मियों को किया नौकरी से बर्खास्त, एसपी का तबादला
जनपथ टुडे, भोपाल, डेस्क रिपोर्ट पिछले दिनों आपराधिक साजिश और जबरन वसूली करते हुए मध्य प्रदेश के दो उप निरीक्षकों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब शिवराज सिंह चौहान सख्त नजर आ रहे हैं। वहीं सीएम शिवराज सिंह ने आपराधिक साजिश और जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों निरीक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश दे दिया है। इससे पहले इन तीनों को विभाग ने निलंबित कर दिया था इतना ही नहीं इस मामले में जबलपुर पुलिस अधीक्षक अंकित शुक्ला और निरीक्षक हरिओम दीक्षित पर भी संदेह होने कारण इन दोनों अधिकारियों का तबादला कर दिया और उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच कर दिया गया है। इसके साथ ही भोपाल एसपी गुरु करण सिंह को जबलपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
हाल ही में रिश्वत के मामले में साइबर सेल के दो सब इंस्पेक्टर आरक्षक को एडीजी ने निलबित किया था इसके बाद अब राज्य सरकार के आदेश पर एसपी अंकित शुक्ला को संदेहास्पद भूमिका में देखे जाने के बाद अचानक से उनका तबादला कर दिया गया है।