
शा.उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में पीएम किसान सम्मान निधि राशि वितरण कार्यक्रम संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 25 दिसम्बर 2020, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातो में 18 हजार करोड़ रूपए हस्तांतरण कर ऐतिहासिक कार्य किया है। प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि भारत का किसान खुशहाल एवं समृद्ध बने। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए किसानों को छः हजार रूपए तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की सरकार द्वारा चार हजार रूपए प्रदान किये जाते हैं, पूर्व केबीनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने शुक्रवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण डिंडौरी में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का लाईव प्रसारण किया गया, जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने देखा व सुना। इस अवसर पर कलेक्टर बी. कार्तिकेयन सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी व जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, पूर्व विधायक दुलीचंद उरैती, जनपद पंचायत डिंडौरी अध्यक्ष श्रीमति देववती वालरे, नगर पंचायत डिंडौरी उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत डिंडौरी उपाध्यक्ष श्री सुशील राय सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे जिन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का उद्बोधन और केंद्र, राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे प्रयास और योजनाओं की जानकारी देखी व सुनी।