
रात में दिखावे के लिए होती है सफाई, मुख्य मार्ग के डिवाइडर में भरा पड़ा है कचरा
जनपथ टुडे, 26 दिसंबर 2020, जिला मुख्यालय में रात को काफी समय बाद पुनः सफाई का कार्य चालू हुआ है। सफाई का कार्य नगर के मुख्य मार्ग सड़कों पर होता जरूर है किन्तु डिवाइडर के हाल बद से बदतर नजर आते है। नगर परिषद को वाह वाही लूटने से फुरसत नहीं स्वक्षता सर्वे की तैयारी हेतु व्यापक अभियान शुरू किया गया है। यह सफाई रात को की जाती है और वही हाल वही चाल दिखाई देता है। नुक्कड, मुख्य मार्ग से लेकर गलियों तक में गंदगी जस की तस दिखाई दे रही है। नगर परिषद द्वारा ऐप लॉन्च होने के बाद मोबाइल के माध्यम से साफ सफाई के कार्य कराए जरूर जा रहे हैं किन्तु वास्तविकता में इसका असर नगर में नज़र आ नहीं रहा है।
वही मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश शुक्ला ने बताया कि अभी कुछ ही दिनों पहले सफाई का ठेका ठेकेदार को दिया गया है जिसका वर्क आर्डर अभी जारी नहीं हुआ है, कुछ समय बाद सफाई का कार्य ठेकेदार द्वारा प्रारंभ किया जावेगा और सफाई बेहतर ढंग से जो सकेगी। किन्तु फिलहाल नगर में व्याप्त गंदगी से आपजन परेशान है।