
मुख्यमार्ग पर बहता टायलेट की गन्दगी, तालाब गंदगी से सराबोर
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 5 जनवरी 2021, जिला मुख्यालय के हाल बेहाल है पुरानी डिंडोरी स्थित बजरंग मंदिर के ठीक बगल में बने टॉयलेट से निकलने वाली गंदगी को सालों से नगर परिषद व्यवस्थित नहीं कर पाया है। टॉयलेट से निकालने वाली गंदगी शहर के मुख्य मार्ग के किनारे बहती है और अक्सर इस में कचरा गंदगी के आ जाने से ये पानी सड़क पर आ जाता है। इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को बदबू से रूबरू होना पड़ता है।
मंदिर के पीछे स्थित प्राचीन तालाब भी गंदगी के चलते आमजन के उपयोग का नहीं है यहां तक की इसमें जानवरों को पिलाने तक के काबिल पानी नहीं है, किन्तु जिला मुख्यालय स्थित तालाबों की सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है और ऊपर से आस पास की गन्दी नालियों का पानी और कचरा इन परम्परागत जल स्रोतों पर भारी पड़ रहा है।
गंदगी का आलम देखकर पुरानी डिंडोरी पूरी तरह से उपेक्षित नज़र आता है वह फिर चाहे झुरकी टोला की सड़कें जो मंडला स्टैंड हो या फिर बंधान टोला हो या फिर पुरानी डिंडोरी के मुख्य मार्ग। इस अव्यवस्था को लेकर पुरानी डिंडोरी के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।