
शाहपुर मुख्य बस स्टैंड बेलगाम हुई यातायात व्यवस्था
मुख्यमार्ग पर लगा रहता है अवैध ऑटो चालकों के जमावड़ा
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 13 जनवरी 2021, जिला मुख्यालय से महज 13 कि, मी, दूर ग्राम शाहपुर में लंबे समय से यातायात की स्थिति बदहाल है जिससे आय दिन गम्भीर घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। लेकिन बावजूद इसके तमाम जिम्मेदार बेलगाम ऑटो चालकों को मौन स्वीकृति प्रदान किये हुए है इन अवैध ऑटो चालकों की धमाचौकड़ी का आलम यह है कि मुख्य मार्ग पर बेतरतीब अपने वाहनों को खड़ा कर सवारियों को बैठालते है जिसके चलते आय दिन मुख्यमार्ग पर जाम लगा रहता है जिससे आम राहगीरों सहित दो पहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं अराजक यातायात के चलते गम्भीर घटना घटित होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके तमाम जिम्मेदार इन अवैध ऑटो चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने संजीदा नजर नहीं आते।
गौरतलब है कि ऑटो वाहन को शहरी क्षेत्र परिवहन करने का परमिट जारी होता है लेकिन सारे नियमों को ताक पर रख ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से ओव्हरलोड इन ऑटो वाहनों का संचालन हो रहा जो जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।