अमरपुर पुलिस ने बरामद किया विस्फोटक

Listen to this article



देव सिंह भारती

 

जनपथ टुडे, 14 जनवरी 2021, अमरपुर/डिंडौरी, पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत जैतपुरी के पास डिंडौरी एवं मंडला जिला की सीमा में बन रही पुलिया की खुदाई करने सड़क ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग किया जा रहा था। जिसकी सूचना चौकी प्रभारी रंजीत सिंह सैयाम को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को कार्यस्थल पर होल में बारूद बत्ती लगी मिली और दो ट्रैक्टर भी मिले परंतु पुलिस को देख चालक एवं कर्मचारी जंगल में भाग गई पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 0/21 धारा 3-4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 दिनांक 13 /1, 2021 समय 8:10 बजे कायम किया गया। ट्रैक्टर क्रमांक आर जे 21 आर पी 3671 के साथ 60 नग विस्फोटक सेल 25 मि.मी. वजन 125 ग्राम कुल 60 सेल वजन 7,50 कि.ग्रा.जप्त किया गया हैं। जो अमरपुर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही हैं। ऐसे भी डिंडौरी जिले का यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित घोषित हैं और इस प्रकार अवैध रूप से विस्फोटक परिवहन करना खतरनाक साबित हो सकता हैं। इस तरह के कृत्य पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक भी हैं वहीं वन क्षेत्र में विस्फोटक करना वर्जित हैं और वन विभाग को इसकी जानकारी ही नहीं लग सकी हैं। और न ही किसी प्रकार की कार्यवाही की गई हैं, जिसे भारी लापरवाही या बड़ी चूक माना जा रहा हैं।

 

इनका कहना :-

सहायक वन मंडल अधिकारी को भेजकर जांच करवा लेता हूं। अगर कोई अपराध होना पाया जाता हैं तो संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही की जाएगी।

वन मंडल अधिकारी,
डिंडौरी

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image