
शहपुरा पुलिस ने चलाया अवैध शराब के खिलाफ अभियान
16 लीटर शराब जप्त, तीन आरोपियों और कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 जनवरी 2021, शहपुरा पुलिस थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया के नेतृत्व में रैपुरा गांव में पुलिस ने दबिश दी और तीन लोगों के पास से 16 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त करते हुए कच्ची शराब बनाने की सामग्री पकड़ी ।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देश पर लगातार अवैध कच्ची शराब के खिलाफ शहपुरा पुलिस अभियान चलाने का काम कर रही। छापामार कार्यवाही के दौरान रजनीश पिता दीपचंद उम्र 19 साल निवासी रैपुरा , वीरचंद्र पिता गुल्लू चक्रवर्ती उम्र 40 वर्ष निवासी रैपुरा , बिहारी लाल पिता बसोरी लाल चक्रवर्ती की उम्र 55 साल निवासी रैपुरा के पास से कुल 16 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कार्रवाई के दौरान प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर चौबे , जुबेर अली , पंकज तेकाम , अंशिता करपेती रामरतन मार्को मौजूद रहे ।