
निघोरी भानपुर में खाद न मिलने से किसान परेशान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 जून 2020, जिला डिंडोरी ब्लॉक अमरपुर के अंतर्गत निघौरी भानपुर दुकान पंजीयन क्रमांक 395 सहकारिता विभाग से डीएपी, यूरिया, राखड़ कृषकों के लिए अनुपलब्ध है । कृषक लेंम्पस निघौरी के चक्कर काटते काटते कई सप्ताह हो गया लेकिन जो गरीब कृषक है जिसको खाद की जरूरत है उन्हें खाद् नहीं मिल पा रही है। आज कल आना और आज की तारीख में निरंक बताया जा रहा है, आज सोसाइटी पहुंचने पर खाद न मिलने पर किसानों ने यह आरोप लगाया।
निघौरी लेंम्पस में अधिक से अधिक मात्रा में डीएपी खाद्य यूरिया उपलब्ध कराई जाए ताकि कृषको को पर्याप्त मात्रा में खाद् मिल सके सभी आदिवासी कृषक कई दिनों से भटक रहे हैं लेकिन खाद्य नहीं मिल पा रही है, दूसरी तरफ लैंप्स के संचालक ने हमारे प्रतिनिधि को आज शाम 4 बजे तक खाद उपलब्ध होने की जानकारी दी और इस सप्ताह में ही खाद फिर उपलब्ध होने की बात भी कही है। जबकि सोसायटी पर खाद उपलब्ध न होने पर किसानों को आज दोपहर 12 बजे ही वापस कर दिया गया था और इसकी शिकायत और दुकान पर खड़े किसानों की फोटो हमें हमारे प्रतिनिधि द्वारा दी गई थी। इस तरह लैंप्स प्रबंधक बरगलाने वाले जबाब देकर मामले से पल्ला झाड़ रहे है जबकि किसानों ने हम दोपहर में ही खाद न मिलने की शिकायत की थी, किसानों की समस्याओं पर न कोई गौर करने वाला है न ही इनकी समस्याओं का निदान हो पा रहा है।