
आवारा जानवरों के हवाले जिला मुख्यालय की सड़कें
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 जनवरी 2021, जिला मुख्यालय का मुख्यमार्ग आवारा पशुओं के हवाले नजर आता है। पुरानी डिंडोरी से लेकर सुबखार तक मुख्य मार्ग पर हर जगह मवेशियों को विचरण करते देखा जा सकता है।
मुख्य मार्ग पर निश्चिंत घूमते आवारा पशुओं पर किसी का नियंत्रण नहीं है सड़क पर बैठे ये जानवर नगर परिषद की व्यवस्थाओं को पूरी तरह चुनौती देते दिखाई देते है। हाका गेंग की कार्यवाही से बेअसर नगर की सड़क पर घूमते इन जानवरों से जहां यातायात प्रभावित होता है, लोगों को परेशानी होती है वहीं सब्जी मण्डी में इनका जमावड़ा दुघर्टनाओं को भी आमंत्रण दे रहा है किन्तु फिर भी नगर परिषद सहित किसी को भी इस अव्यवस्था का दिखाई न देना अचरज की बात जरूर है।