
ओ पी कटियार मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शास. कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, दिनांक 16 जनवरी, शनिवार को मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शास. कर्मचारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन एवं प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन कार्यक्रम कर्मचारी भवन, गीतांजलि चौराहा, टी टी नगर भोपाल में सम्पन्न हुआ।
प्रांतीय अध्यक्ष हेतु श्री ओ पी कटियार भोपाल से तथा श्री विरेन्द्र सिंह बधेल रीवा प्रत्याशी थे। प्रांतीय अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों, संभागीय, जिला, तहसील तथा ब्लाक शाखाओं के अध्यक्षों व्दारा मतदान किया गया, जिसमें मे श्री ओ पी कटियार कुल 302 मत पाकर पुनः प्रांतीय अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए ।
यशवंत यादव जिला अध्यक्ष, कुमार झारिया, अनिल श्रीवास्तव जिला सचिव डी.सी. धुर्वे, रत्नेश नामदेव तहसील अध्यक्ष रेवा कुशराम ब्लॉक अध्यक्ष एवं सी.बी. तिवारी, जिला उपाध्यक्ष ने ओ पी कटियार को बधाई प्रेषित की है।