
रजिस्ट्रार ऑफिस में बाबू की कमी से परेशान है आमलोग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 जनवरी 2021, जिला मुख्यालय के पंजीयक कार्यालय में लोग रजिस्ट्री के लिए परेशान हो रहे है वजह बताई जा रही की रजिस्ट्रार ऑफिस में मुख्य लिपिक पूरे सप्ताह के लिए जिला मुख्यालय में पदस्थ नहीं होने से रजिस्ट्री में लोगों को इंतजार करना पड़ता है।
विभागीय सूत्रों की माने तो एक ही लिपिक डिंडोरी और शहपुरा दोनों जगह के लिए नियुक्त है जिसके चलते वह सप्ताह के आधे दिन डिंडोरी और बाकी शहपुरा का कार्य देखता है जिससे शहपुरा और डिंडोरी दोनों ही कार्यालयों में काम प्रभावित होता है आमजन को रजिस्ट्री आदि के कार्यों के लिए परेशान होना पड़ता है।