
सुपर संडे को पांच मैच “कोरोना वॉरियर्स पोलिस”-3 की टीम ने रोमांचक मैच में 2 रन से जीत की दर्ज
देवरी, बुधगांव, नरिया, कोरोना वॉरियर्स 3 पुलिस और संगम स्पोर्ट्स ने जीते मुकाबले
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 24 जनवरी 2021, नगर में चल रहे कोरोना वॉरियर्स कप में सुपर संडे को दर्शको को शानदार पांच मुकाबले देंखने को मिले, पहला मैच शाहपुर और देवरी के बीच खेला गया जिसमे निर्धारित दस ओवरों में देवेन्द्र की 84 रनो की बिस्फोटक बल्लेबाजी के बदौलत तीन विकेट खो कर 160 रन बनाये। 161 का टारगेट पाने के लिए मैदान में उतरी शाहपुर की टीम 112 रनो में आलआउट हो गई। देवरी ने मैच 49 रन से जीत कर अगले पायदान में अपना नाम दर्ज करा लिया।
वही दिन का दूसरा मैच हर्राटोला और बुधगांव के मध्य खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए हर्रा टोला की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में अपने चार बल्लेबाज खो कर 81 रन बनाये। वही जवाबी पारी खेलने उतरी बुधगांव ने चार ओवरो में ही बड़ी आसानी 8 विकेट से मैच जीत लिया।
तीसरा मैच चिचरिंगपुर और नरिया टीम में मध्य खेला गया पहले बल्लेबाजी में उतरी नरिया टीम ने आठ ओवर में अपने चार विकेट खो कर 130 रन बनाये अमित 41 रनो की पारी खेली। 130 रनो का पीछा करने उतरी चिचरिंगपुर टीम निर्धारित आठ ओवरों में अपने पांच विकेट खो कर महज 64 रन ही बना सकी। नरिया ने 66 रनो से मैच अपने नाम कर लिया।
सुपर संडे का चौथा मैच सबसे ज्यादा रोमांचक रहा। कोरोना वॉरियर्स पुलिस – 3 की टीम और अमरपुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोरोना वॉरियर्स पुलिस 3 की टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में 94 रन बनाये जिसमे भूपेंद्र ने शानदार अर्धशतक जड़ा वही दूसरी पारी खेलने उतरी अमरपुर की टीम के बल्लेबाजो ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुये लक्ष्य के करीब पहुच गई थी, टीम को जीतने के लिए अंतिम 6 गेंदों में 11 रन को आवश्कता थी। वही कोरोना वॉरियर्स पुलिस 3 की टीम के गेंदबाज की पहली गेंद में ही बल्लेबाज ने 6 रन जड़ दिया। जिसके बाद गेंदबाज ने संभल कर गेंददबाजी की और दूसरी गेंद में 1 ही रन दिये। जिसके बाद अमरपुर को जीत के लिए अंतिम गेंद में 3 रन की जरूरत थी पर पुलिस टीम के गेंदबाज ने बल्लेबाज के कोई भी रन नहीं लेने दिया और कोरोना वॉरियर्स पुलिस 3 ने इस रोमांचक मुकाबले को जीत कर सभी का दिल खुश कर दिया। मैच का मेन ऑफ द मैच भूपेंद्र को चुना गया।
दिन का अंतिम मैच सहजपुरी कर संगम स्पोर्ट्स इलेवन के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करने उतरी सहजपुरी टीम ने 8 ओवर में 5 विकट खो कर 75 रन बनाए वही जवाबी पारी खेलने उतरी संगम स्पोर्ट्स इलेवन ने 7 ओवर की अंतिम बॉल में 2 विकट खो कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। संगम स्पोर्ट्स इलेवन ने मैच को आठ विकेट से जीत कर प्रतियोगिया में अपनी दावेदारी जीवित रखी हैं। आयोजक टीम में बॉबी खान, इंद्रपाल, आदिश जैन, अविनाश, हर्ष, शनि, मन्नू, लकी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।