
पुलिस ग्राउंड में जिला कलेक्टर प्रातः 9 बजे करेगे ध्वजारोहण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जनवरी 2021, कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित समारोह में प्रातः 9 बजे जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ध्वजारोहण करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के उपरांत जिले के विकास कार्यों को प्रस्तुत करती विभिन्न विभागों की झाकियां निकली जावेगी।
आयोजित समारोह में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधियों सहित जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।