
63 लीटर अवैध शराब परिवहन करने वाले की आरोपी की जमानत निरस्त
जनपथ टुडे, 20 अक्टूबर 2020, डिण्डौरी, मीडिया सेल अभियोजन डिण्डौरी श्री मनोज कुमार वर्मा द्वारा बताया कि, थाना शहपुरा के अपराध क्रमांक 362/20 के आरोपी संजू उर्फ संजय पिता गणेश प्रसाद बागवान उम्र 21 वर्ष निवासी मानिकपुर थाना समनापुर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा गस्त के दौरान मोटरसाईकिल वाहन क्रमांक एमपी 54 एमसी 9833 में अवैध शराब 7 पेटी (63 लीटर) परिवहन करते हुए जप्त किया। उक्त मामले में आरोपी की जमानत आवेदन पर सुनवाई करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश डिण्डौरी द्वारा आरोपी की जमानत आवेदन निरस्त किया।